Monday, June 8, 2020

जवाब मत देना



तुमसे अगर कोई सवाल पूछे
तो जवाब मत देना
जवाबों के 
कई पहलू निकल आते हैं आज कल

क्या पता
तुम्हारे विचार
उस पड़ोसी से मेल खा जाएं
जिसे लोग सनकी कहते हैं
यह भी कहते हैं लोग
कि वह दिन भर सोता रहता है
कोई काम नहीं करता
रातों को जुलूसों में जाता है
और जब जुलूस थक कर लौट जाते हैं
तब भी वह वहीं बैठा 
एक और जुलूस की अपेक्षा करता है

वह अख़बार नहीं पढ़ता
अख़बारों को बेच कर
झाल-मूढ़ी खाता है
जुलूसों से इस झाल-मूढ़ी का
पुराना एक नाता है
फिर भी उसे लोग
संस्कारहीन कहते हैं
वह परंपराओं को नहीं मानता
उसकी आंखों के कोरों पर
जमा रहता है धुंआ और राख
नालंदा में जली क़िताबों का
उनके साथ जली बुनियादों का

यह भी हो सकता है
कि तुम्हारा जवाब
किसी ऐसे से मेल खा जाए
जिसे लोग देशभक्त कहते हैं
फिर तो ख़ैर नहीं तुम्हारी
तुम्हें बताना पड़ेगा 
वह कारण
जिसने बाबरी मस्जिद तोड़े
जिसकी चपेट में गांधी क्या
और क्या अम्बेडकर
रख दिया जिसने
सबको भेद कर

एक और भी है
जिससे तुम्हारे विचार मेल खा सकते हैं
लेकिन वह अपाहिज है
उसे कोई किसी में नहीं गिनता
वह रेत पर सपने बनाता है
और हवा से उसके नक्श गढ़ता है
वह ख़ुश है
क्योंकि दुःखी होने की
कोई वज़ह नहीं दिखती
वह केवल बामियान में टूटी
बुद्ध की मूर्तियों पर रोता है

एक और सूरत भी हो सकती है
तुम्हें शायद अपना जवाब
वापस लेना पड़े
तो ले लेना
क्योंकि उसे ही लोग 
सभ्य व्यवहार कहते हैं
विचाररहित भावों का
यथोचित संचार कहते हैं।

(मृत्युंजय)

No comments:

Post a Comment